जन मुद्दे
जिला प्रशासन व नगर पालिका ने नैनीताल में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया
सीएन, नैनीताल। जिला प्रशासन तथा नगर पालिका प्रशासन ने तल्लीताल व मल्लीताल बाजार में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवसायियों द्वारा दुकानों में दी जा रही है पॉलिथीन पर रोक लगाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन अब पूरी तरीके से बंद हो गई है इसलिए इसका उपयोग न किया जाए। व्यवसायियों ने कहा कि उनके द्वारा पॉलिथीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है जो सामान पहले से ही पॉलिथीन में पैक है सिर्फ वही सामान ग्राहकों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति असमंजस बनी हुई है व्यापारियों को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है जिसके बाद बताया गया कि शीघ्र ही जिला प्रशासन द्वारा तल्लीताल वह मल्लीताल में व्यापारियों की एक बैठक कर पॉलीथिन के उपयोग के बारे में बताया जाएगा। अभियान के दौरान नायब तहसीलदार तथा नगरपालिका के सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह, महासचिव अमनदीप सिंह, चीता कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा आदि शामिल थे।