जन मुद्दे
देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर के लिए भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर के लिए भारी बारिश का अलर्ट
सीएन, देहरादून/नैनीताल। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन बूरी तरह प्रभावित हो रहा है। कही कही लोग भारी बारिश के चलते अपना सबकुछ खो चूके है। अन्यत्र सरण लिए हुए है। एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल नैनीतान, चंपावत, उधमसिहनगर, पौड़ी, हरिद्धार, और देहरादून जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में संवेदनशील इलाकों में भू स्खलन और चट्रटान गिरने के कारण सड़कें भी बाधित होने की आशंका है। इसलिए सभी सावधानी बरतें और बेवजह कही सफर पर न जायें, नदी नालों और झरनों के किनारे ना जायें। 2 अगस्त के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 31 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। गाजियाबाद और नोएडा में भी गरज के साथ एक-दो बार बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली संस्था स्काईमेट के मुताबिक, आज पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल और मैदानी राज्यों में यूपी, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के साथ पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात के साथ दक्षिण भारत की बात करें तो तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।