जन मुद्दे
नैनीताल, चंपावत व उधम सिंह नगर जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। मौसम का पूर्वानुमान। प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर 3 जनपदों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है इन जनपदों में मौसम विभाग के अनुसार भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है नदी नाले उफान पर हैं और कई जगह सड़कें टूट चुकी है पहाड़ों से मलवा गिरना जारी है और बारिश लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित होता जा रहा है मौसम विभाग ने एक बार फिर नैनीताल,चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है साथ ही राज्य के अन्य जनपदों में हल्की माध्यम बारिश की आशंका जताई है मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर जनपदों में लोग से अपील की है की नदियों नदी नालों के किनारे से दूरी बनाए और यात्रा सोच समझकर करें सावधान रहें सुरक्षित रहें।
