जन मुद्दे
प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के लिए मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। आपदा के लिहाज से काफी संवेदनशील राज्य उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, तो मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए आफत बन रही है। बारिश व भूस्खलन के चलते प्रदेश की 250 से अधिक सड़कें बाधित हो गई है। उनमें 11 राज्य राजमार्ग एवं 239 ग्रामीण सड़कें हैं। बारिश के बाद नदी नाले उफान पर आ सकते है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा भी लगातार बना रहता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।मौसम विभाग ने अगले 3 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है। 2 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश की संभावना हैऔर 3 अगस्त को नैनीताल और बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं.कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी के मद्देनजर पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।