खेल
क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल अमेल बेतालघाट के नाम, हेम आर्य ने किया पुरस्कृत
क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल अमेल बेतालघाट के नाम, हेम आर्य ने किया पुरस्कृत
सीएन, बेतालघाट। शहीद खेम चंद्र डॉबी सेना मेडल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अमेल बेतालघाट व रामनगर के मध्य खेल गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेल बेतालघाट की टीम ने रामनगर को निर्धारित 15 ओवर में 227 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में रामनगर की टीम मात्र 100 रन ही बना पाई। इस तरह फाइनल पर बेतालघाट का कब्जा रहा। प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने प्रतिभा किया था।फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी हेम आर्य ने विजेता वह उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और खेलों के जरिए ही आज हमारे पहाड़ों की प्रतिभाएं देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। इसलिए समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे खेलों का आयोजन होता रहना चाहिए। इस दौरान शुभम कुमार, उमेश जोशी, गोपाल, दिलीप बोहरा, तारा भंडारी, पुष्कर बोहरा, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

































































