Connect with us

उत्तराखण्ड

बिहार के मंदिर में भगदड़, दो की मौत, अमरोहा में दो कांवड़ियों की मौत के बाद हिंसा

बिहार के मंदिर में भगदड़, दो की मौत, अमरोहा में दो कांवड़ियों की मौत के बाद हिंसा
सीएन, नईदिल्ली।
उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़ी खबरें सामने आई हैं। बिहार के सिवान में स्थित बाबा महेंद्र नाथ शिव मंदिर में भगदड़ मचने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है। तो वहीं यूपी के अमरोहा जिले से दो कांवड़ियों की मृत्यु की खबर आई है। अमरोहा में हुए हादसे से गुस्साएं कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया और बसों में तोड़फोड़ की। अमरोहा जिले में सावन के पहले सोमवार पर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए ब्रजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे मुरादाबाद के बाइक सवार कांवड़ियों को कौशांबी डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई। खबर मिलते ही पीछे से आ रहे अन्य कावड़ियों का गुस्सा भड़क गया। दरअसल ब्रजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे मुरादाबाद के बाइक सवार कांवड़ियों को कौशांबी डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई थी। आनन-फानन में मौके पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई और फिर कांवड़ियों को समझाकर आक्रोश को शांत कराया गया। यह घटना सुबह करीब 6 बजे घटी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले के एसपी और सीओ ने भी घटनास्थल का दौरा किया और हालात की समीक्षा की। हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि कोई घटना न घटे। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने घटना पर कहा, दोनों मृतक कावड़िये मुरादाबाद स्थित कटघर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। यह ब्रजघाट से जल लेकर वापस लौट रहे थे। उनकी बाइक गलत दिशा में चल रही थी। जिस कारण मुरादाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। अब हालात सामान्य हैं। क्षतिग्रस्त बसों को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कांवड़ियों ने 2 घंटे तक हाईवे पर बवाल किया और जाम लगाए रखा। हादसे के बाद हंगामे की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कांवड़ियों को हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजन भी अमरोहा पहुंच गए हैं। बिहार के सिवान जिले में सावन के पहले सोमवार को बाबा महेंद्र नाथ शिव मंदिर में भगदड़ मचने से कई श्रद्धालु घायल भी हुए हैं। इसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हुई है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब ब्लॉक के बाबा महेंद्रनाथ धाम प्रसिद्ध मंदिर में भक्तगण जलाभिषेक करने पहुंचे थे। दरअसल कोरोना काल के बाद मंदिर में पहली बार सावन के सोमवार पर एकदम सुबह से ही लोग जल चढ़ाने पहुंचे थे। इस बीच, शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी और फिर भगदड़ मच गई। जिससे स्थिति बिगड़ गई। इस दौरान मची अफरा-तफरी के चलते कुछ महिलाएं भागने के दौरान जमीन पर गिर पड़ीं और उन्हें उठने का मौका तक नहीं मिला। भगदड़ में पैरों से दबने-कुचलने के चलते दो महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दो अन्य बुरी तरह घायल हो गईं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING