उत्तराखण्ड
पुलिस के नाक तले एक ही रात में छह कारों की बैटरी उड़ा ले गये चोर
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। चोरों ने पुलिस चौकी से मात्र सौ मीटर की दूरी में छः कारों की बैटरी चुरा ली जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे है। जिला मुख्यालय के नजदीक हाइवे में चोरी की घटनाओं से ग्रामीण और जनप्रतिनिधि खासे आक्रोशित है और चेतावनी दी है कि पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। लोगों का कहना है की यदि पुलिस अपनी चौकी से झांक कर भी देख लेती तो शायद चोरी की घटना नहीं होती। लेकिन चोरों के आगे पुलिस बेबस और बोनी नजर आ रही है जबकि पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा भी नही हो पाया। घटना बीती रात्रि की है। भलयूटी निवासी संजय बरगली ,एनएस बरगली ,गिरीश चन्द्र गुरुरानी, प्रताप सिंह कोटलिया, चंदन कोटलिया और नंदाबल्लभ जोशी ने अपनी कारों को अपने आवासों के समीप हाईवे पर खड़ी कर रखी थी कि रात्रि में अज्ञात चोरों ने उक्त सभी कारो की बैटरी चोरी कर ली। चोरी का पता आज तब चला चला जब लोग अपने वाहनों पर आए। वाहन मालिकों ने चोरी की लिखित तहरीर पुलिस चौकी में दे दी है। चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद ग्रामप्रधान रजनी रावत, हरगोविंद रावत ग्रामीणों के साथ चौकी पहुंचे लेकिन पता चला कि चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार छुट्टी पर है। दोनों ग्राम प्रधानों सहित सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर जोशी, मनोज चनियाल आदि ने चोरी की घटनाओं के शीघ्र खुलासा न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।