उत्तराखण्ड
परिवर्तन : आधार से लेकर क्रेडिट कार्ड तक आज 1 सितंबर से बदल जाएंगे कई नियम
परिवर्तन : आधार से लेकर क्रेडिट कार्ड तक आज 1 सितंबर से बदल जाएंगे कई नियम
सीएन, नईदिल्ली। आज 1 सितंबर से महीना बदलने के साथ कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। नियमों में ये बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। इनमें कुछ बदलाव आधार कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़े हैं जिनकी जानकारी रखना आपके लिए जरूरी है। यही नहीं नियमों में होने वाले इन परिवर्तनों की जानकारी होना आपकी जेब के लिए भी जरूरी है ताकि आप पहले से अपनी योजनाएं बना सकें। गूगल 1 सितंबर 2024 को नई प्ले स्टोर पॉलिसी लागू करेगा, जिसके बाद हजारों लो क्वालिटी ऐप्स प्ले स्टोर से हट जाएंगे। गूगल का मानना है कि इन ऐप्स में मालवेयर हो सकता है इसलिए इन्हें हटा दिया जाएगा। गूगल ने इसके पीछे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी बनाए रखने की दलील दी है। यूआईडीएआई की ओर से 10 साल पुराने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट किया जा रहा है। इसकी डेडलाइन 14 सितंबर 2024 है यानी इस दिन तक 10 साल पुराना आधार पोर्टल पर जाकर फ्री में अपडेट किया जा सकता है। ये सुविधा ऑनलाइन ही दी जा रही है। आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट कराने पर 50 रुपये का सेवा शुल्क देना होता है। ट्राई की ओर से टेलीकॉम कंपनियों को 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मेसेज भेजने पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों को गैर पंजीकृत मैसेज और कॉल की पहचान करनी होगी और उन्हें ब्लॉक करना होगा। इसके लिए 30 सितंबर की समयसीमा दी गई है। ऐसे में हो सकता है कि 1 सितंबर से बैंक कॉल, मैसेज और ओटीपी आने में थोड़ी देरी हो। रूपे क्रेडिट कार्ड और यूपीआई ट्रांजैक्शन फीस अब रूपे रिवॉर्ड प्वाइंट से नहीं काटी जाएगी। इस संबंध में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को सूचित कर दिया है। ये नया नियम 1 सितंबर 2024 से लागू होगा।