उत्तराखण्ड
कोरोना से बड़ी राहत : रविवार के मुकाबले हजारों मरीज कम
संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी कमी, मामले घटकर हुए 11 लाख के करीब
उत्तराखंड में संक्रमितों की तुलना में लगभग छह गुणा अधिक मरीज स्वस्थ हुए
सीएन, नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 83 हजार 876 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 25 हजार कम हैं। देश में कोरोना संकट के बीच आज राहत की खबर आई है। दरअसल, आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है और सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 83 हजार 876 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 25 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 895 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 11.08 लाख सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1.99 लाख है। राहत की बात यह भी है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है। कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 191 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों की तुलना में 4909 मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमितों की संख्या 83867 हो गई है। उत्तराखंड में संक्रमितों की तुलना में लगभग छह गुणा अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हुई है, लेकिन कोरोना मरीजों की मौतें नहीं थम रही है। बीते 24 घंटे के भीतर 844 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 13 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 16717 सैंपलों जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 844 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून जिले में 204, हरिद्वार में 149, अल्मोड़ा में 102, रुद्रप्रयाग में 84, ऊधमसिंह नगर में 53, नैनीताल में 52, बागेश्वर में 61, चमोली में 45, टिहरी में 35, पौड़ी में 28, चंपावत में 15, पिथौरागढ़ में नौ, उत्तरकाशी जिले में सात संक्रमित मिले हैं। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिले में 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।