उत्तराखण्ड
नैनीताल के पत्रकार दिनेश लोहनी का आसामयिक निधन, शोक की लहर
नैनीताल के पत्रकार दिनेश लोहनी का आसामयिक निधन, शोक की लहर
सीएन, नैनीताल। नैनीताल के वरिष्ठ पत्रकार दामोदर लोहनी के बड़े भाई पत्रकार दिनेश लोहनी का आसामयिक निधन हो गया है। बीते दिवस उनका स्वास्थ्य बिगड़ने पर परिवारजन उन्हें लेकर बीडी पांडेय चिकित्सालय ले गए थे, जहाँ पर प्राथमिक उपचार के उपरान्त उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ उनका उपचार आईसीयू में चल रहा था। मंगलवार रात्रि में उनको वेंटिलेटर पर रख दिया गया था लेकिन आज बुधवार प्रातः उनका असामयिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रानीबाग चित्रशिलाघाट में कर दिया गया। पत्रकार दिनेश लोहनी देहरादून से निकलने वाली प्रतिष्ठित पत्रिका युगवाणी के संवाददाता के रूप में कार्य कर रहे थे। वह कुछ समय नैनीताल में दैनिक हिन्दुस्तान से भी जुड़े रहे। वह बेहतरीन फोटोग्राफर, पर्वतारोही भी थे। इसके अलावा वह पर्यटन व्यसाय से जुड़े रहे। वह अविवाहित थे। उनके निधन पर पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट, गिरीश रंजन तिवारी, माधव पालीवाल, किशोर जोशी, अफजल फौजी, अजमल हुसैन, नवीन जोशी, रमेश चन्द्रा, कमलेश बिष्ट, रवि पांडे, राजीव लोचन साह, नवीन पालीवाल, भूपेन्द्र रौतेला, तेज सिंह, दीपीका नेगी, प्रयाग पांडे, राजू पांडे, कमल जगाती, बीएस परिहार, नवीन तिवारी, विनोद कुमार, रविन्द्र देवलियाल, विरेन्द्र बिष्ट, गौरव जोशी, कंचन वर्मा, रितेश सागर, समीर साह, हेमंत रावत, जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुदंरियाल, अपर सूचना अधिकारी पूरन टम्टा, सूचना विभाग के प्रकाश पांडे, दीवान गिरी गोस्वामी, उमेद सिंह जीना, मुन्नालाल सहित अनेक लोगों ने शोक प्रकट किया है।
