उत्तराखण्ड
नैनीताल के कलाकार मंटू भाई व बिशप शा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगदीश विल्सन नहीं रहे
नैनीताल के कलाकार मंटू भाई व बिशप शा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगदीश विल्सन नहीं रहे
सीएन, नैनीताल। मल्लीताल बड़ा बाजार निवासी व संगीत व कला के क्षेत्र में उन्होंने विशिष्ट स्थान रखने वाले कलाकार व शिक्षक जगमोहन जोशी मन्टू का देहान्त हो गया। मंटू बहुत ही विनम्र विशिष्ट व्यक्तित्व के धनी रहे। नैनीताल के शुरुआती समय में सीआरएसटी के समय से ही संगीत व कला के क्षेत्र में उन्होंने विशिष्ट स्थान बना लिया था। कुछ अन्य साथियों के साथ बहुत ही सशक्त टीम बनी थी। उन्हें बाद में एक अच्छा जॉब मिला लेकिन नैनीताल का मोह उन्हें वापस खींच लाया। पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि नैनीताल के मल्लीताल बाजार में होने की वजह से उनसे मुलाकात होती ही रहती थी। उनके निधन से नैनीताल ने कला व संगीत के क्षेत्र की एक अज़ीम शख़्सियत को खो दिया है जिसकी कमी महसूस की जाएगी! हम सबने एक नेक इंसान व पुराने साथी को खो दिया है। नैनीताल बिशप शा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे जगदीश विल्सन तल्लीताल नैनीताल का भी निधन हो गया। पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जंतवाल ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि डीएसबी के समय से उनसे अच्छी जान पहचान थी, मधुर संबंध बने रहे। उनके प्रधानाचार्य के कार्यकाल में विद्यालय की कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का अवसर भी मिला। वो भी व्यवहार कुशल और संबंधों को निभाने वाली व्यक्ति थे।
