उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही
शनिवार को हल्द्वानी शहर पूरी तरह बंद रहेगा, कोन्टोन जोन भी बढ़ाये गये
सीएन, नैनीताल/हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के 10 जनवरी से 16 जनवरी के आंकड़ों के आधार पर संक्रमण दर में प्रदेश में नैनीताल जिला नंबर वन पर आ गया है। इस अवधि में 12866 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई। 2927 लोग संक्रमित पाए गए। 22.75 प्रतिशत संक्रमण दर है। जबकि देहरादून दूसरे नंबर पर रहा। वहां पर 41625 लोगों की जांच, 7740 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि संक्रमण दर 18.59 प्रतिशत रहा। नैनीताल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बदने लगी है। नैनीताल शहर में बीते दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं एक बार फिर एकमुश्त 55 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वही गुरुवार को बीडी पांडे अस्पताल में तीन चिकित्सकों समेत 69 लोग संक्रमित पाए गए थे। जिससे शहर में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं शुक्रवार को भी नगर में 55 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है ।सभी लोग आरटीपीवीआर जांच में संक्रमित पाए गए हैं। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, और उनके सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी भी जांच की जा रही है। उधर हल्द्वानी शहर में भ्राी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक कल शनिवार को शहर में पूरी तरह लाकडाउन लागू रहेगा। सभी व्यापारियों की सहमति के बाद बाजार आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के बाद पूरी तरह बंद रहेगा।