उत्तराखण्ड
हरिद्वार का होटल अलकनंदा निजी हाथों में सौंपने की तैयारी
20 दिन से लगा है ताला, अलकनंदा पाने को 22 सालों तक लड़ाई लड़ता रहा उत्तराखंड
सीएन, हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के समय से हरिद्वार के सबसे बेहतरीन होटलों में शुमार अलकनंदा को पाने के लिए उत्तराखंड 22 सालों तक लड़ाई लड़ता रहा। आखिरकार 5 मई को उत्तराखंड को अलकनंदा मिल गया। लेकिन अब इस होटल को निजी हाथों में देने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि होटल की हालत ठीक नहीं है। 20 दिनों से होटल में ताला लगा हुआ है। वर्ष 2000 में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। वर्ष 2018 में समझौता हुआ। 15 जनवरी 2018 को यूपी सरकार ने हरिद्वार स्थित होटल अलकनंदा देने पर हामी भर दी। पांच मई को यूपी के सीएम ने पुष्कर सिंह धामी को अलकनंदा की चाबी सौंप दी। चाबी मिले 20 दिनों से अधिक हो गए है, लेकिन होटल अब बंद है। बंद पड़े अलकनंदा को अब निजी हाथों में देने की तैयारी है। क्योंकि कई लाख रुपये इसके मेंटनेंस पर खर्च होने हैं। कर्मचारियों की कमी भी है।