उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड एसोसिएशन नार्थ अमेरिका अब उत्तराखण्ड में कृषि व शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देगा : प्रो. अजय
उत्तराखण्ड एसोसिएशन नार्थ अमेरिका अब उत्तराखण्ड में कृषि व शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देगा : प्रो. अजय
सीएन, नैनीताल। उत्तराखण्ड एसोसिएशन नार्थ अमेरिका
कैलिफोर्निया के बोर्ड मैम्बर व अमेरिका विश्वविद्यालय वाशिंगटन डीसी में कार्यरत प्रो. अजय अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका में गठित उनकी संस्था गढ़वाल के बाद कुमाऊ ं में भी आधुनिक कृषि के साथ ही एजूकेशन कैम्प लगाकर उत्तराखण्ड को नई दिशा देगा। नैनीताल प्रवास में आये प्रो. अजय अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि आधुनिक तकनीक व आर्थिक मदद से गढ़वाल के कुछ स्थानों पर कृषि को बढावा दिया जा रहा है। उनका संगठन अब कुमाऊं क्षेत्र में भी आधुनिक तकनीक से कृषि खास तौर पर कैश क्राप पर फोकस करेगी। इसमें फसलों के उत्पादन के साथ ही उनकी स सुरक्षा के इन्तजाम किये जायेंगे। प्रो. अधिकारी ने बताया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में एजूकेशन कैम्प, एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट, किताब क्लब के माध्यम से सर्वप्रथम ग्रामीण बच्चोंव कृषकों को जागरूक किया जायेगा इसके बाद कृषि क्षेत्र मे ं वैज्ञानिकों के साथ लैब टू लैंड के माध्यम से कैश क्राप को बढ़ावा दिया जायेगा। काश्तकारों की फसलो की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जायेगी। इस कार्य में वैज्ञानिकों की मदद ली जायेगी। कुमाऊं में कृषि क्षेत्र में लगे प्रगतिशील किसानों की मदद ली जायेगी। उन्होंने बताया कि अमेरिका में इस संगठन की स्थापना विदेश मंत्रालय में कार्यरत उनके पिता ने की थी। मालूम हो कि प्रो. अधिकारी की प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल शेरउड कालेज से हुई, इसके बाद दिल्ली सेंट स्टीफन कालेज में शिक्षा ग्रहण कर उन्होंनें अमेरिका यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि ली। इसके बाद वह अध्यापन कार्य के साथ ही संगठन के कार्य में जुट गए। बातचीत के दौरान उनके साथ उनके मित्र वाईटीडीओ के संचालक विजय मोहन सिंह खाती व राजा साह भी मौजूद रहे।
