उत्तराखण्ड
उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, मुख्य परीक्षा 23 से होगी
उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, मुख्य परीक्षा 23 से होगी
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सिविल जज प्रीलिम्स 2023 को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि जल्द ही सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तथा परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सिविल जज 2023 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण करने के साथ ही 23 जून से शुल्क का भुगतान भी कर सकते है। शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2023 तय की गई है। यूकेपीएससी सिविल जज प्रीलिम्स 2023 की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा बीते 30 अप्रैल को उत्तराखंड के 13 जिलो मे आयोजित की गई थी। जिसके बाद 30 मई को इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया था। इस भर्ती का उद्देश्य सिविल जज प्रीलिम्स के कुल 16 रिक्ति पदो को भरना है। कुल 209 उम्मीदवार जिन्होने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया था वही मुख्य परीक्षा के पात्र है। बताया गया है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 23 से 26 अगस्त तक आयोजित होगी।