मौसम
मंगलवार को पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना
मंगलवार को पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना
सीएन, नैनीताल। हफ्तेभर लगातार अच्छी धूप निकलने के बाद मौसम का मिजाज फिर बदल गया। दिन में धूप निकलने के बाद अचानक बादल छाने लगे। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली जगहों में हल्की बर्फबारी और पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम पारा 14.9 और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उधर, नैनीताल में सोमवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाने के कारण हल्की धूप खिली रही। दोपहर बाद आसमान फिर से बादलों से घिर गया। इसके चलते पूरे दिन ठंड महसूस की गई। शाम को कड़ाके की सर्दी महसूस की गई। सोमवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।