मौसम
उत्तराखंड : देहरादून, नैनीताल व बागेश्वर सहित पांच जिलों में भारी बारिश के आसार
उत्तराखंड : देहरादून, नैनीताल व बागेश्वर सहित पांच जिलों में भारी बारिश के आसार
सीएन, देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी प्रदेश में दो दिन वर्षा से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। गुरुवार को भी देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चम्पावत जनपदों में कहीं.कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। बुधवार सुबह छह बजे से 11 बजे तक देहरादून के तेज वर्षा हुई। इस दौरान आशारोड़ी में 49.5 मिमी, झांझरा में 31.3 मिमी, सहस्रधारा में 30.2 मिमी, मालदेवता में 28.3 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। 11 बजे बाद कुछ क्षेत्रों में वर्षा थमी लेकिन अन्य क्षेत्रों में दिनभर रिमझिम वर्षा जारी रही। इस दौरान देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 27.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा। देश के कई हिस्सों में मानसून की बरसात का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने 20 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश यनम और तेलंगाना के अलग.अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप.हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, गुजरात राज्य, कर्नाटक के अलग.अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।