दुर्घटना
उत्तराखंड : कैंटर-आल्टो कार में हुई टक्कर से कार में सवार 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन युवक घायल
सीएन, नैनीताल/ज्योलीकोट। बीती रात थाना तल्लीताल के गेठिया हाईवे में एक कैंटर व आल्टो कार में हुई टक्कर में आल्टो कार में सवार एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि तीन अनय युवक घायल हो गये। कार ने आगे जा रहे कैंटर के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। कार में कुल चार लोग सवार थे। जिनमें से दो लोग छिटक कर गाड़ी से बाहर आ गए हैं तथा दो लोग गाड़ी में ही फंस गये। सूचना मिलने पर चौकी ज्योलीकोट से पुलिस टीम उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा मय हमराही कांस्टेबल मलकीत कंबोज, कांस्टेबल धर्मेंद्र साहनी, कांस्टेबल पदम सिंह मौके पर पहुंचे। एक कैंटर संख्या- यूके04सीबी-8457 भवाली की तरफ जा रहा था। जिस पर कार संख्या- यूके 04टीबी-7325 ऑल्टो द्वारा पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा दो लोग छिटक कर बाहर आ गए तथा कार कार में फंसे हुए दोनों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। कार में कुल चार लोग गर्व बगड़वाल पुत्र मनोज बगड़वाल निवासी गेठिया पड़ाव, राज उर्फ मानस पुत्र किशन सिंह रावत निवासी गेठिया, पुत्र दान सिंह निवासी कुरिया गांव, लोकेश बिशन सिंह निवासी कुरिया गांव मौजूद थे। कार लोकेश सिंह चला रहा था। चोटिलों में से तीन को साधारण चोटें आई हैं जिन्हें प्राइवेट गाड़ी से बीडीपांडे हॉस्पिटल नैनीताल भिजवाया गया तथा एक किशोर गर्व बगड़वाल को गंभीर चोटें है जिसे प्राइवेट वाहन से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू किया गया। कैंटर चालक दिवाकर जोशी पुत्र जगदीश चंद्र जोशी निवासी दन्या जनपद अल्मोड़ा से पुलिस पूछताछ कर रही है।
