दुर्घटना
बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत
सीएन, देहरादून। जनपद देहरादून के सीमांत तहसील त्यूणी से जुड़े अणू गांव के पास सेब से भरा एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार को त्यूणी से जुड़े अणू गांव के पास सेब से भरा एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई ह। सूचना मिलते ही थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से संयुक्त रेस्क्यू कर खाई से शवों को बाहर निकाल एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल त्यूणी की मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों की पहचान किशोर सिंह चौहान निवासी दुचाणु तहसील मोरी और पंकज कुमार निवासी कालसी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है सीमावर्ती बंगाण क्षेत्र के टिकोची से पिकअप में सेब लेकर देहरादून मंडी जाते वक्त जेपीआरआर हाईवे पर अणू गांव के पास हादसा हुआ।























