कारोबार
मौनपालन द्वारा आर्थिक स्थिति को अतिरिक्त आमदनी से मजबूत करें : भावना
मौनपालन के द्वारा आर्थिक स्थिति को अतिरिक्त आमदनी से मजबूत करें: भावना जोशी
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। मौनपालन के द्वारा आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए इस व्यवसाय से जुड़ कर अतिरिक्त आमदनी की जा सकती है। इसके लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी लाभ उठा सकते है। वरिष्ठ कीटविद भावना जोशी ने यह विचार व्यक्त करते तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया। हंस फाउंडेशन अल्मोड़ा द्वारा चयनित 27 मौन पालक को राजकीय मौन पालन केन्द्र ज्योलीकोट नैनीताल में तीन दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में मौन प्रजाति, मौनगृह के अन्य उत्पाद, उनका निष्कासन व लाभ, मौनवंश प्रबंधन के संबंध में व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक जानकारी दी गई तथा बताया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत 07 दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण प्राप्त कर 40 प्रतिशत अनुदान पर 10 मौनगृह, मौनवंश प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण में श्रीमती भावना जोशी वरिष्ठ कीट विद् एवं तकनीकी कर्मचारियों द्वारा मौनपालन की तकनीकी जानकारी दी गई।