कारोबार
ट्रेन में चल रहा था पानी घोटाला, बेचा जा रहा था रेल नीर की जगह दूसरा ब्रांड
ट्रेन में चल रहा था पानी घोटाला, बेचा जा रहा था रेल नीर की जगह दूसरा ब्रांड
सीएन, नईदिल्ली। ट्रेन से सफर करने वाले लोग ज्यादातर अधिक भीड़ की या साफ.सफाई की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करते हैं। रेलवे इन मामलों का तत्काल रूप से निपटारा करती है। लेकिन फिलहाल एक ऐसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी मानेंगे कि वाकई ट्रेन में पानी घोटाला आपसी मिली.भगत से चल रहा है। दरअसल संतोष सिंह नाम के शख्स ने अपने एक्स के हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर दिखाया कि कैसे ट्रेन में रेल नीर की जगह किसी और ब्रांड की पानी की बोतल को बेचा जा रहा है। संतोष जब इसके बारे में पूछने के लिए पैन्ट्री मैनेजर के पास पहुंचे तो वो भड़क उठा और मामले को खारिज करने की कोशिश की। संतोष सिंह ने पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि वेंडर वाकई रेल नीर की जगह दूसरी कंपनी का पानी बेच रहे हैं। मैनेजर से पूछे जाने पर वो रेल नीर नहीं बेचे जाने से मना करता है और भड़क जाता है। वो साथ ही फोन छीनने और कैमरे को बंद करने की कोशिश करता है। दूसरे ब्रांड की पानी की बोतलें दिखाने पर वो कहता है कि ये बोतलें मैकेनिक ने अपने लिए रखी है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है. ट्रेन में रेल नीर की जगह धड़ल्ले से दूसरे ब्रांड का पानी बेचा जा रहा है। मेरे द्वारा इस प्रकरण में वीडियो बनाकर मामले का खुलासा किए जाने पर पेंट्री का मैनेजर जिसने अपना नाम अनुराग सिंह बताया ने मेरा हाथ से मोबाइल छीन लिया। मुझे धक्का देकर ट्रेन से बाहर निकालने की कोशिश की। उसने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी भी दी। ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस पर रिस्पॉन्ड करते हुए रेलवे ने लिखा है. मामले को गंभीरता से लिया गया है। अनाधिकृत ब्रांड के पैकेज्ड पेयजल को जब्त करने की तत्काल कार्रवाई की गई है। उचित जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि रेलवे के उच्च अधिकारियों को ऐसे मामलों की जानकारी रहती है। कई यूजर्स का यह भी कहना है कि कई स्टेशन पर अधिक कीमत पर खाने.पीने की चीजें बेची जा रही है। कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा है कि हर ट्रेन का यही हाल है।