Connect with us

नैनीताल

विभिन्न विभागों की बनाई गई समिति ने गौला नदी का निरीक्षण किया

विभिन्न विभागों की बनाई गई समिति ने गौला नदी का निरीक्षण किया
सीएन, हल्द्वानी।
गौला, नंधौर और सूखी नदी में पिछली बरसात से हुए भारी नुकसान को लेकर स्थाई व दीर्घकालिक सुझाव और समाधान के लिए विभिन्न विभागों की बनाई गई समिति ने आज गौला नदी का निरीक्षण किया। समिति के संयोजक उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि समिति के सुझावों को दीर्घकालिक समाधान के दृष्टि से जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, वन विकास निगम, सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की समिति द्वारा गौला नदी का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया गया। इस दौरान समिति ने काठगोदाम स्थित गौला पुल के ऊपरी हिस्से में भारी मात्रा में मालवा पाया जिससे कि गौला पुल को नुकसान होने का अंदेशा जताया गया, जिसे हटाने के सुझाव पर समिति ने चर्चा की, इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा काठगोदाम गौला पुल के रिनोवेशन नक्शे को सिंचाई विभाग के समक्ष साझा किया गया, जिससे कि वह अपनी टेक्निकल टीम से सुझाव लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से समन्वय स्थापित कर सके। उसके पश्चात काठगोदाम गौला पुल के रिनोवेशन और सुरक्षात्मक कार्य दीर्घकालिक दृष्टि से किया जा सके। इसके अलावा समिति ने गौला पुल ऊपरी और निचले हिस्से में मालवा जमा होने पर ड्रेजिंग किए जाने के सुझाव दिए। इसके पश्चात समिति की टीम ने हल्द्वानी गौला पुल का निरीक्षण किया। जिसमें समिति के समक्ष यह बात आई की वर्तमान समय तक आईआईटी रुड़की सहित अन्य टेक्निकल टीमों के इनपुट्स प्राप्त नहीं हुए हैं जैसे ही इनपुट्स प्राप्त होंगे वैसे ही संबंधित समिति भी अपने सुझाव और इनपुट्स के माध्यम से सुरक्षात्मक कार्यों का ब्यौरा जिला अधिकारी के समक्ष रखेंगे। इसके अलावा बिंदुखत्ता के पास इंदिरा नगर एलिफेंट कॉरिडोर जोन में भी समिति ने ड्रेजिंग किए जाने के सुझाव दिए। तथा भू कटाव सहित रेलवे, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, सिंचाई विभाग व वन विभाग के हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सुझाव दिए है। इस दौरान उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्शन अशोक चौधरी, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से मीनू, तराई पूर्वी वन विभाग के एसडीओ अनिल जोशी, हल्द्वानी वन प्रभाग के एसडीओ रमेश जोशी, सिंचाई विभाग, रेलवे विभाग, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING