मौसम
आज रविवार को नैनीताल सहित उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश होने का मौसम विभाग का अनुमान
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड के लिए मौसम के लिहाज से बड़ी खबर है. आज शनिवार को उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. इनमें गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के 2 जिले शामिल हैं. कल यानी रविवार को 6 जिलों में बारिश होगी. इसके बाद सोमवार 28 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मंगलवार 29 अप्रैल से फिर बारिश का दौर शुरू होगा. इन दिन राज्य के तीन जिलों में बारिश होगी. ये तीनों जिले कुमाऊं मंडल के होंगे. 30 अप्रैल से पूरी प्रदेश में बारिश का दो दिवसीय दौर होगा. इसमें खासतौर पर चंपावत और नैनीताल में अनेक जगह जोरदार बारिश होने का अनुमान है। आज उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश का अनुमान है. कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश होगी. रविवार को भी गढ़वाल मंडल के इन्हीं तीन जिलों में बारिश का अनुमान है. वहीं कुमाऊं में पिथौरागढ़ और बागेश्वर के साथ अल्मोड़ा में भी बारिश होगः पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों पर्यटन के लायक शानदार मौसम हो रहा है. यहां का अधिकतम तापमान 28° और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. चोपता में मसूरी से भी दिलकश मौसम हुआ है. यहां का अधिकतम तापमान 25° और न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस है, जो घूमने-फिरने के लिए आदर्श है. उत्तराखंड का सुंदर पर्यटक स्थल धनौल्टी मसूरी के पास है, तो इसका तापमान भी उसी के आसपास है. धनौल्टी का अधिकतम तापमान 29° और न्यूनतम तापमान 14° सेल्सियस है। अपने सेब के बगीचों और फिल्म शूटिंग लोकेशंस के लिए फेमस हर्षिल में कड़ाके की ठंड है. यहां का अधिकतम तापमान 11° और न्यूनतम तापमान -2° सेल्सियस है. यानी कि हर्षिल में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से भी दो डिग्री सेल्सियस कम है. उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहाड़ों की रानी मसूरी जैसा फील दे रही है. यहां का अधिकतम तापमान 29° और न्यूनतम तापमान 11° सेल्सियस है. सरोवर नगरी नैनीताल में हल्की गर्माहट की आहट है. यहां का अधिकतम तापमान 32° और न्यूनतम तापमान 19° सेल्सियस है. नैनीताल के ज्यादा ठंडा मुक्तेश्वर है. यहां का अधिकतम तापमान 27° और न्यूनतम तापमान 14° सेल्सियस है. समुद्र तल से 1,869 मीटर की ऊंचाई पर स्थित उत्तराखंड के सुंदर पर्यटन स्थल रानीखेत का टेंपरेचर गुलाबी ठंड लिए शानदार है. यहां का अधिकतम तापमान 31° और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. यानी दिन में सामने हिमालय को देखते हुए गुनगुनी धूप का आनंद ले सकते हैं. सुबह-शाम और रात कंपकंपी छूटेगी. हिमालय को और नजदीक से देखना चाहते हैं तो कौसानी आ जाइए. कौसानी में घूमने-फिरने के लिए मौसम बहुत अच्छा है. यहां का अधिकतम तापमान 26° और न्यूनतम तापमान 6° सेल्सियस है. धारचूला भी घूमने-फिरने के लिए अच्छा विकल्प है. यहां का अधिकतम तापमान 29° और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है.
