उत्तराखण्ड
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 18 जून को होगा आरक्षण के प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 18 जून को होगा आरक्षण के प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन
सीएन, नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तराखंड की ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के स्थानों एवं आरक्षण और आवंटन के संबंध में त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रधान पदों, प्रमुख पदों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण का प्रस्ताव तैयार कर ग्राम पंचायत कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय के सूचना पट पर प्रकाशित किया जायेगा। आपत्तियों प्राप्त करते हुए उसका निस्तारण कर आरक्षण का अन्तिम प्रस्ताव निदेशालय पंचायती राज उत्तराखंड देहरादून को उपलब्ध कराया जायेगा।13 जून को आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम प्रकाशन किया जाएगा, 14 से 15 जून तक आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की जाएगी, 6 से 17 जून 2025 तक जिलाधिकारी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा, 18 जून को आरक्षण प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा और 19 जून 2025 को आरक्षण प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध करा दिये जाएंगे। ’जिस किसी भी हितबद्ध व्यक्ति व व्यक्तियों को आरक्षण के अनन्तिम प्रस्तावों पर कोई आपत्ति हो, या ;चाहे पूर्व में उसकी कोई आपत्ति हो अथवा नहीं, प्रस्तावों के प्रदर्शन की उक्त अवधि में प्रस्तावित आरक्षण के विरूद्ध आपत्तियों खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित समय अवधि के पश्चात किसी भी आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रकाशन की अवधि की समाप्ति के उपरान्त प्राप्त आपत्तियों को जिला पंचायत राज अधिकारी नैनीताल स्थित विकास भवन भीमताल कार्यालय में संकलित एकत्रित कर प्रत्येक आपत्ति का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निस्तारण किया जायेगा। यह आवश्यक नहीं होगा कि आपत्तिकर्ता को मौखिक सुनवाई का अवसर जब तक आवश्यक न होए प्रदान किया जाये। उपरान्त 18 जून 2025 को आरक्षण के प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।
