अंतरराष्ट्रीय
पुतिन-ट्रंप ने फोन पर की बात, भारत-पाकिस्तान विवाद व यूक्रेन-रूस की जंग पर चर्चा की
पुतिन-ट्रंप ने फोन पर की बात, भारत-पाकिस्तान विवाद व यूक्रेन-रूस की जंग पर चर्चा की
सीएन, नईदिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फोन पर बात की और भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष सहित कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। क्रेमलिन के सहायक यूरी उषाकोवा ने एक ब्रीफिंग के दौरान बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फोन पर बात की और भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष सहित कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। रूसी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार उषाकोवा ने कहा कि उन्होंने मध्य पूर्व और भारत और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष पर भी बात की जिसे राष्ट्रपति ट्रंप की व्यक्तिगत भागीदारी से रोका गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। पहलगाम भारत के जम्मू और कश्मीर में एक पर्यटन स्थल है। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को दोषी ठहराया। जवाब में 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सीमा पार के स्थानों पर सटीक हमले किए गए जहां आतंकवादी शिविर हैं। पाकिस्तान ने जवाबी हमले किए। कॉल के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके बातचीत के बारे में और जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध, ईरान के परमाणु कार्यक्रम और अन्य वैश्विक मामलों पर बात की। ट्रंप ने लिखा मैंने अभी-अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात की है। यह बातचीत करीब एक घंटे 15 मिनट तक चली। हमने यूक्रेन द्वारा रूस के डॉक किए गए विमानों पर हमले और दोनों पक्षों द्वारा किए जा रहे अन्य हमलों पर चर्चा की। यह एक अच्छी बातचीत थी, लेकिन यह ऐसी बातचीत नहीं थी जिससे तत्काल शांति स्थापित हो सके। यूक्रेन की ओर से रूस के एयरबेस पर हमला होते ही यह तय हो गया था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चुप नहीं बैठेंगे। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत में रूसी समकक्ष ने साफ.साफ संकेत दे दिया है कि वह इस हमले का कड़ा जवाब देने वाले हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की। यह बातचीत यूक्रेन की तरफ से रूस के एयरबेस पर ड्रोन हमले के बाद हुई। ट्रंप ने कहा, बातचीत अच्छी रही, लेकिन इससे तुरंत शांति नहीं आएगी। ट्रंप ने बताया कि पुतिन ने रूस पर हुए ड्रोन हमले को लेकर नाराजगी जताई और साफ कहा कि वो इसका जवाब देंगे। यह हमला ऑपरेशन स्पाइडर वेब के तहत हुआ था, जिसमें यूक्रेनी एजेंटों ने रूस के चार एयरबेस को निशाना बनाया था। उन्होंने आगे कहा राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि उन्हें हवाई अड्डों पर हाल ही में हुए हमले का जवाब देना होगा हमने ईरान पर भी चर्चा की और इस तथ्य पर कि परमाणु हथियारों से संबंधित ईरान के निर्णय पर समय बीत रहा है जिसे जल्दी से जल्दी लिया जाना चाहिए! मैंने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते हैं और मेरा मानना है कि इस पर हम सहमत थे राष्ट्रपति पुतिन ने सुझाव दिया कि वे ईरान के साथ चर्चा में भाग लेंगे और वे शायद इसे तेजी से निष्कर्ष पर लाने में सहायक हो सकते हैं यह मेरी राय है कि ईरान इस बहुत महत्वपूर्ण मामले पर अपने निर्णय को धीरे.धीरे आगे बढ़ रहा है और हमें बहुत कम समय में एक निश्चित उत्तर की आवश्यकता होगी!
