Connect with us

क्राइम

हल्द्वानी में दर्ज मुकदमों के सफल अनावरण करते हुए संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी व लाखों की संपत्ति की बरामदगी, कप्तान ने दी जानकारी

सीएन, हल्द्वानी। विगत महिनों में हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी, नकबजनी, चैन स्नैचिंग एवं लूट की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिस संबंध में दोनों थानों में विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए। मामलों में संज्ञान लेते हुए प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी एवं नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी को टीम गठित कर पंजीकृत अभियोगों के सफल अनावरण करते हुए संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी तथा संपत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी करने के निर्देश दिए गए। एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा सीओ सिटी हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में उपरोक्त थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर घटनाओं की ग्रैविटी के अनुसार सीसीटीवी का अवलोकन तथा मुखबिर मानूर कर अलग-अलग स्थानों में रवाना किया गया। पुलिस व सीसीटीवी टीम द्वारा अथक प्रयासों से थानों में दर्ज मामलों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए चुराए व लूट के सामान तथा मोटरसाइ‌किले की बरामदगी की।पुलिस ने हल्द्वानी क्षेत्र में रामलीला ग्राउण्ड के पास से मोटर साईकिल चोरी करने के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी पर पंजीकृत अभियोग के क्रम में एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर यूके04-3607 बरामद की। हल्द्वानी क्षेत्र में ही सीएमटी कॉलोनी टीपी नगर के पास महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की घटना के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी ने एक माला जिसमें पीली धातु का एक लॉकेट,मुखानी क्षेत्र में रूप नगर चौराहे के पास से व्यक्ति के साथ मोबाइल टेकनो स्पार्क कंपनी व: लूटा गया एक अन्य मोबाइल मोटोरोला कम्पनी बरामद किया गया। मुखानी क्षेत्र में महिला से हुई चैन स्नैचिंग में एक माला जिसमें पीली धातु का लॉकेट व चार पीली धातु के दाने हैं बरामद. किए। पुलिस टीमों ने आरोपी मोहम्मद उमेर पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी गौजाजाली उत्तर उजाला हिमालयन स्कूल के पास कोतवाली हल्द्वानी हाल पता ग्राम रिक्षा थाना देवरनिया जिला बरेली उम्र 22 वर्ष को भाखडा पुल के पास गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध बनभूलपुरा में भी 02 अन्य अभियोग दर्ज हैं। इसके अलावा हल्द्वानी क्षेत्र बजवालपुर टीपी नगर में स्थित घर से नकबजनी की घटना में पीली धातु के एक जोड़ी शुनके, सफेद धातु के पायल 06 जोड़ी, सफेद धातु की अंगूठी 03 अदद, सफेद धातु के विछुए 04 जोड़ी बरामद किए। मुखानी के भरतपुर कमलुवागांजा में स्थित घर से नकबजनी में पीली धातु का एक हार, 02 नथ, पीली धातु के 02 मांग टीका, एक जोड़ी झुमके और एक जोड़ी टॉप्स, एक अंगूठी पीली धातु का एक पेंडल व दो दाने मंगलसूत्र बरामद किए। मुखानी क्षेत्र में दिवान विहार कठधरिया में स्थित घर से नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में पीली धातु का एक मंगलसूत्र का पेंडल, कान के टॉप्स एक जोडी सफेद धातु के दो जोड़ी हाथ के धागुले बरामद किए। मुखानी क्षेत्र में गीतांजली लेन, हिम्मतपुर मल्ला में स्थित घर से नकबजनी में पीली धातु की चेन व एक हार पीली धातु, 02 रिंग (महिला) व एक रिंग (पुरुष) पीली धातु का एक पेंडल, एक जोडी झूमके सफेद धातु की एक जोड़ी पायल दो रिंग, एक जोड़ी बिछुआ बरामद किए। पुलिस ने आरोपी अशरफ पुत्र लतीफ अहमद निवासी इस्लामनगर नई बस्ती खटीमा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष, अकील अहमद पुत्र मुन्ने निवासी इस्लामनगर थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष, मानु प्रताप पुत्र लेखराज निवासी ग्राम व पोल्ट रसूलपुर थाना शीशगढ़ बहेड़ी जनपद बरेली उम्र 20 वर्ष व धर्मेंद्र पुत्र रामलाल निवासी राईनाबाद पोस्ट बहेड़ी थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र-37 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING