मौसम
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, आईएमडी ने पांच जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, आईएमडी ने पांच जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है। इधर कुमाउ से लेकर गढ़वाल तक बीते दो दिनों से कई स्थानों में बादल छाये हुए है। वहीं पहाड़ियों में कोहरा छाया हुआ हैॅ जिस कारण तापमानमें गिरावट आई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 18 मई से प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदली है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के अधिकतर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। तापमान की बात करें तो आज नैनीताल में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देहरादून का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हरिद्वार का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि ऊधमसिंह नगर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
