Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

डिब्बे में बंद कर धूप की होम डिलीवरी कर रही कंपनी, ऑर्डर कर सकेंगे सूरज की रोशनी

डिब्बे में बंद कर धूप की होम डिलीवरी कर रही कंपनी, ऑर्डर कर सकेंगे सूरज की रोशनी
सीएन, नईदिल्ली।
कैलिफोर्निया की एक कंपनी रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल ने धूप बेचने की तैयारी कर रही है। मोबाइल के एक क्लिक के साथ ही आप तक सूरज की रोशनी की डिलीवरी हो जाएगी। कंपनी ने इसके ट्रायल का वीडियो भी साझा किया है। कैलिफोर्निया की एक कंपनी रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल ने धूप बेचने की तैयारी कर रही है। मोबाइल के एक क्लिक के साथ ही आप तक सूरज की रोशनी की डिलीवरी हो जाएगी। कंपनी ने इसके ट्रायल का वीडियो भी साझा किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अंधेरे में अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल ऐप में कुछ करता है और बटन दबाते ही आसमान में एक चमक दिखने लगती है। कैलिफोर्निया की कंपनी रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल ने सूरज की रोशनी या धूप की होम डिलीवरी का दावा किया है। कंपनी के को फाउंडर बेन नोवैक के मुताबिक उन्होंने अपने साथी के साथ मिलकर मिरर और सैटेलाइट की मदद से ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिसकी वजह से न केवल न केवल दिन में बल्कि रात में भी धूप की डिलीवरी की जा सकेगी। लोगों को सूरत की रोशनी बेची जा सकेगी। कंपनी के मालिक नोवैक की माने तो उन्होंने ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिसकी मदद से धूप बेचने का बिजनेस किया जा सकेगा। ये बिजनेस ठीक उसी तरह से काम करेगा जिस तरह से तेल का बिजनेस काम करता है।  सोलर मिरर, सेटेलाइट की मदद से धूप बेचने का काम होगा। इस बिजनेस के लिए स्पेस में तैरते मिरर मदद करेंगे। बेन वोवैक के मुताबिक स्पेस में तैरते मिरर सूरज की रोशनी को धरती के उन हिस्सों में रिफ्लेक्ट करेंगे, जहां अंधेरा है। पूरा सिस्टम रिफ्लेक्शन पर टिका है। साल 2023 में रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल ने हॉट एयर बलून की मदद से इस सिस्टम का पहला टेस्ट पास कर लिया, अब कंपनी अपनी सैटेलाइट डिजाइन कर रही हैए जिसकी मदद से सूरज की रोशनी तो स्पेस में रिफ्लेक्ट किया जाएगा। कंपनी तमाम दलील दे रही है। लेकिन स्पेस से सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट कर पाना आसान नहीं है। लोगों को अभी भी इस बिजनेस मॉडल और धूप की डिलीवरी के इम्प्लीमेंट पर संदेह है। लोगों को बहुत कम उम्मीद है कि कंपनी इसे कम पाने में सफल हो सकेगी, हालांकि फाउंडर इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।  

More in अंतरराष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING