अंतरराष्ट्रीय
चीनी जेएफ 17 का निकला दम, आकाश मिसाइल से भारत ने मार गिराया पाक का दूसरा लड़ाकू विमान
चीनी जेएफ 17 का निकला दम, आकाश मिसाइल से भारत ने मार गिराया पाक का दूसरा लड़ाकू विमान
सीएन, नईदिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला आखिरकार भारत ने ले लिया है। पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस आतंकवाद का जवाब भारत ने भी ताबड़तोड़ अटैक से दिया है। आधी रात जब देशवासी चैन की नींद सो रहे थे तब भारतीय सेनानी उस दर्दनाक हमले का बदला लेने के लिए निकल पड़े। भारतीय सेना ने संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन पर पीएम मोदी ने रातभर नजर बनाए रखें पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ स्थानों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। भारत ने राफेल सुखोई और अन्य लड़ाकू विमानों से पाकिस्तान के 9 आतंकवादी अड्डों पर स्ट्राइक की है। भारत ने आकाश मिसाइल के जरिए पाकिस्तान के फाइटर जेट जेएफ 17 को मार गिराया है। ऑपरेशन सिंदूर को कामयाबी से पूरा करने के बाद भारत ने अपने एयर स्पेस को सुरक्षित करने के लिए सारे एयर डिफेंस सिस्टम को ऑन कर दिए हैं। भारत की वायु रक्षा प्रणाली जिसमें एस-400, आकाश, बराक-8 और उन्नत रडार शामिल हैं। ये सारे एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के हवाई खतरों को नष्ट करने में पूरी तरह सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया है। इसके कुछ ही देर बाद भारत ने आकाश मिसाइल के जरिए जेएफ-17 को भी ढेर कर दिया ये एक चीनी फाइटर जेट था जिसे पाकिस्तानी पायलट उड़ा रहा था। इसलिए भारत ने मारा पाकिस्तान को और गाल चीन का भी लाल हो गया। आकाश मिसाइल सिस्टम की सिंगल यूनिट में चार मिसाइलें होती हैं। जो अलग.अलग टारगेट्स को ध्वस्त कर सकती हैं। भारत में फिलहाल इसके तीन वेरिएंट मौजूद हैं। ये वही लड़ाकू विमान है, जिसे पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर बनाता है। जेएफ-.17 की लंबाई लगभग 14.9 मीटर है, जबकि इसका विंगस्पैन यानी पंखों की चौड़ाई 9.45 मीटर है।
